अमेरिका में 900 रुपये किलो बिकता है ये आम

Aastha Paswan

उत्तर प्रदेश में आम महोत्सव - 2024 शुरू हो चुका है.

इसका शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया.

आम महोत्सव में 120 किस्मों के विशेष आम की प्रदर्शनी लगाई गई है.

योगी ने कहा- दशहरी आम अमेरिका में 900 रुपये/किलो बिक रहा है.

भारत में इसके दाम 60 से 100 रुपये के बीच है.

एक किलो आम के एक्सपोर्ट की लगत 250- 300 रुपये के बीच है.

किसान को एक किलो आम के एक्सपोर्ट पर 600 रुपये की बचत होती है.

जापान और मलेशिया को इस साल 40 टन आम निर्यात किया जाएगा.

यूपी देश के कुल आम उत्पादन में 25 से 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखता है.

Next Story