इस बार देवशयनी एकादशी है शुभ, करें ये काम

Aastha Paswan

सनातन धर्म में देवशयनी एकादशी का विशेष महत्व होता है। इस बार एकादशी पर कई शुभ योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस दिन कौन से काम करने चाहिए?

इस साल देवशयनी एकादशी 17 जुलाई 2024 को मनाई जाएगी। इस दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।

पंचांग के अनुसार, देवशयनी एकादशी तिथि 16 जुलाई को शाम 08 बजकर 33 मिनट से शुरू होगी। वहीं, इसका समापन 17 जुलाई को रात्रि 09 बजकर 02 पर मिनट पर होगा।

देवशयनी एकादशी पर सुबह 08 बजकर 54 मिनट से लेकर संध्याकाल 09 बजकर 02 मिनट तक भद्रावास योग रहेगा। इस दौरान पूजा-पाठ करने के इच्छाएं पूरी होंगी।

देवशयनी एकादशी पर अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण सुबह 05 बजकर 34 मिनट पर होगा। इसका समापन 18 जुलाई को रात 03 बजकर 13 मिनट पर होगा।

देवशयनी एकादशी पर स्नान करने के बाद पीला वस्त्र पहनकर विष्णु जी की पूजा करें। इस दौरान केला और मिठाई चढ़ाने से मनोकामना पूरी होती है।

देवशयनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे की पूजा करनी चाहिए। इस दौरान तुलसी के पास घी के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है।

Next Story