Smokey Eye Makeup के लिए Tips

Simran Sachdeva

स्मोकी आई मेकअप के लिए आप इन आसान टिप्स को अपना सकते हैं

|

Source : Pexels

इसके लिए अपनी आंखो पर अच्छी क्वालिटी का प्राइमर ब्रश की मदद से लगाएं

फिर आईलिड और आंखो के नीचे वाले हिस्से पर कंसीलर लगाएं

आईशैडो के लिए मैट ब्लैक आईशैडो या फिर डार्क ग्रे आईशैडो का आप इस्तेमाल कर सकती हैं

आईब्रश की मदद से दोनों आईशैडो को आईलिड पर अच्छी तरह स्मज करें

आईशैडो को मिक्स और ब्लेंड करने के बाद अपर लेशलाइन पर आईलाइनर लगाएं 

स्मोकी आई के लिए लिक्विड आईलाइनर के बजाय मैट आईलाइनर लगाना बेहतर हो सकता है

अब लुक को कंप्लीट करने के लिए आंखो में मोटा और स्मजप्रूफ काजल लगाएं

 Janmashtami 2024 : जन्माष्टमी के दिन इन Outifits को करें ट्राई 

Next Story