भारत के टॉप 5 बैंक

Desk Team

भारत के  टॉप 5 बैंक

|

Created By Gulshan Kumar Jha

किसी भी देश का बैंकिंग सेक्टर आर्थिक रूप से देश को आगे बढ़ने के लिए अहम रोल निभाता है। आइये जानते है भारत के टॉप 5 के बारे में..

भारत का सबसे बड़ा बैंक HDFC Bank है। ये दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक भी है। Market Cap in Lakh crore: 11.61

दूसरे नंबर पर ICICI Bank बैंक है, जिसका स्थापना 5 जनवरी 1994 में हुआ था। Market Cap in Lakh crore:6.65

तीसरे नंबर पर SBI है। साथ ही ये देश का सबसे बड़ा पब्लिक बैंक भी है। Market Cap in Lakh crore: 5.13

देश के बड़े बैंको की लिस्ट में अब Kotak Mahindra Bank का भी नाम भी शामिल हो गया है। Market Cap in Lakh crore:3.47

पांचवें स्थान पर Axis Bank बैंक है, जिसका मार्केट कैप 3.09 है।

Next Story