Viral Video: ट्रैफिक पुलिस के बीच दिखा Lamborghini का क्रेज

Ritika Jangid

सुपर कार का क्रेज लोगों के बीच हमेशा रहता है। कहीं भी Lamborghini और Porsche जैसी लग्जरी कार दिख जाएं तो लोग उनके साथ सेल्फी लेने से खुद को रोक नहीं पाते हैं

अब ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक ट्रैफिक पुलिस वाला जब Lamborghini जैसी लग्जरी कार को देखता है तो उसके साथ सेल्फी लेने से खुद को नहीं रोक पाते हैं

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिस ने एक शख्स को रोका। लेकिन चेकिंग के बाद जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया

दरअसल, 'सेरेमिक प्रो' के फाउंडर निशांत साबू अपनी Lamborghini चला रहे थे। तभी ट्रैफिक पुलिस ने रूटीन चेक के लिए उनकी कार रोकी। चेकिंग के दौरान सब सही भी निकला

लेकिन उसके बाद पुलिसवालों ने Lamborghini के साथ फोटो क्लिक करवाने की इच्छा जताई

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि एक पुलिस वाला Lamborghini के कार के दरवाजे पर बैठकर पोज देने लगता है। लेकिन निशांत उन्हें कहते हैं कि अरे अराम से कार के अंदर बैठकर फोटो खिंच लीजिए

पुलिसवाले को थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन मुस्कान के साथ उसने बैठने की कोशिश की। इस पर निशांत मजाक में बोले, 'इस कार से तो हर कोई प्यार करता है'

ये वीडियो निशांत साबू ने ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल saboonishant पर पोस्ट की है। साथ ही कैप्शन में लिखा, 'पुलिस ने मेरी Lamborghini रोकी, सब ठीक निकला तो चालान नहीं हुआ'

आगे उन्होंने लिखा, फिर उन्होंने कार के साथ फोटो लेने की इजाजत मांगी। अच्छा लगा ये देखकर कि वर्दी में भी सुपरकार्स का क्रेज है'। इस वीडियो को इंस्टाग्राम 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है

Next Story