Thailand में इन जगहों की यात्रा होगी बिल्कुल फ्री

Desk News

यदि आप घूमने का शौक रखते हैं तो हम आपको थाईलैंड जाने की सलाह दे सकते हैं जीवन में कम से कम एक बार थाईलैंड जरूर जाएं क्योंकि थाईलैंड यात्रा बहुत किफायती जगह है

यहां आप 70 हजार से भी कम खर्च में यात्रा कर सकते हैं यह भी कारण है कि इस देश ने साल 2017 में पर्यटन से 58 अरब डॉलर कमाए थे 

आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2018 में पर्यटन उद्योग ने थाईलैंड की GDP में 12.4% का सहयोग दिया था

भारत के लोग थाईलैंड यात्रा पर लाखों खर्च कर देते हैं लेकिन वे वहां फ्री में भी जा सकते हैं आगे जानिए थाईलैंड में मौजूद उन स्थानों के बारे में जहां आप मुफ्त में घूम सकते हैं 

लुम्बिनी पार्क बैंकॉक में सिलोम रोड पर एक सुंदर और छोटा लुम्बिनी पार्क बना है यहां की यात्रा एकदम फ्री है इस पार्क में मौजूद बांस के जंगल-पेड़, झाड़ियां, फूल और मैनीक्योर लॉन आकर्षित करते हैं 

रोड साइड ड्रामा थाईलैंड में नर्तक और अभिनेता आने-जाने वालों के लिए ड्रामा करते हैं आपको जानकर ख़ुशी होगी कि आप यह प्रदर्शन एकदम फ्री में देख सकते हैं 

फ्लोटिंग मार्केट पानी पर तैरता बाजार क्लोंग बैंग लुआंग में स्तिथ है इस जगह से आप कई तरह के फ्रूटस और सब्जियां खरीद सकते हैं यह वहां की सबसे अच्छी जगहों में से एक है 

बाघ मंदिर बाघ मंदिर घूमने के लिए बिल्कुल फ्री है इस जगह पहुंचने के लिए आपको 1237 सीढ़ियां चढ़नी होंगी लेकिन चढ़ाई के समय खूबसूरत नज़ारों का आनंद भी ले सकेंगे 

तितली पार्क इस पार्क में आप मुफ्त में विदेशी तितलियों की कई प्रजातियाँ देख सकते हैं यह एक तरह का ट्रेन पार्क है यहां यात्रा के दौरान कैमरा अपने साथ रखें

Next Story