नाश्ते में ट्राई करें ये स्वादिष्ट गुजराती व्यंजन

Desk News

भारत में सभी राज्य अपनी किसी न किसी डिश के लिए जाने जाते हैं 

बात करें गुजरात की तो यहां भी कई तरह के व्यंजन फेमस हैं

गुजराती व्यंजन अपनी विविधता और सेहत के लिए फेमस हैं 

आप भी अपने ब्रेकफास्ट में कुछ गुजराती डिशेज को शामिल कर सकते हैं

साधारण ब्रेकफास्ट से ऊबने के बाद आप स्वादिष्ट गुजराती व्यंजनों को ट्राई कर सकते है

गुजराती भोजन में कई अलग तरह की वैरायटी होती हैं उतनी ही नाश्ते में भी होती हैं

अब आप रोज एक जैसा न खाकर कुछ खास गुजराती व्यंजन नाश्ते में खा सकते हैं

ब्रेकफास्ट में खमन-ढोकला बनाएं यह चावल और उड़द की दाल से तैयार होता है

गुजरात में थेपला बहुत फेमस है यह  एक तरह का स्वादिष्ट पराठा है आप इसे नाश्ते में खा सकते हैं 

बेसन से बनाया गया फाफड़ा एक क्रिस्पी और टेस्टी स्नैक है यह सुबह ब्रेकफास्ट के लिए परफेक्ट है 

ब्रेकफास्ट में मीठे में जलेबी, शक्करपारे, मोहनपाक जैसी चीजें खाई जा सकती हैं 

Next Story