आपके काम का है WhatsApp का Username प्राइवेसी फीचर

Khushi Srivastava

WhatsApp दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला ऐप है, जिसमें मेटा के अनुसार 220 मिलियन से अधिक डेली एक्टिव यूजर्स हैं

WhatsApp समय-समय पर नए फीचर्स लाकर अपने यूजर्स का अनुभव बेहतर बनाता रहता है

WhatsApp के Android और iOS बीटा वर्जन में एक नया प्राइवेसी फीचर जोड़ा गया है, जिसमें यूजरनेम का विकल्प है

यह फीचर Instagram, Facebook, और X जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजरनेम फीचर के समान है

इस फीचर में यूजर्स का मोबाइल नंबर नहीं दिखेगा, जिससे लोग यूजरनेम के जरिए सर्च कर सकेंगे

साइबर क्राइम के मामलों में तेजी के चलते WhatsApp ने इस फीचर पर काम किया है

नए प्राइवेसी फीचर के तहत, आप किसी ग्रुप के सदस्य का फोन नंबर नहीं जान पाएंगे

यह फीचर यूजर्स की सुरक्षा को बढ़ाने में मदद करेगा

अपने बाद कितनी संपत्ति छोड़ गए Ratan Tata, अब मालिक कौन?

Next Story