इन सड़कों पर बिना स्पीड लिमिट से चलती हैं गाड़ियां
Aastha Paswan
भारत में गाड़ियों की सर्वाधिक गति एक्सप्रेसवे पर होती है.
वहां वाहनों को 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलाने की अनुमति है.
लेकिन दुनिया में कई सड़के हैं जहां अधिकतम स्पीड इससे कहीं ऊपर है.
हम आपको ऐसी ही पांच सड़कों के बारे में बता रहे हैं
जर्मनी की ऑटोबान, स्पीड-असीमित.
ब्रिटेन की आईल ऑफ मैन, स्पीड- असीमित.
पोलेंड ऑटोस्ट्राडा, स्पीड- 140 किमी प्रति घंटा
स्लोवाकिया मोटरवेज, स्पीड- 130 किमी प्रति घंटा
क्रोएशिया ऑटोक्रेस्टा, स्पीड- 130 किमी प्रति घंटा