चेररापुंजी , मेघालय
भारत में अगर किसी जगह पर ज्यादा बारिश देखी जाती है तो वह जगह है चेररापुंजी। यहां के झरने , पेड़ो की जड़ो से बने पुल और हरा भरा वातावरण मन मोह लेते है
उदयपुर
अगर घूमने की योजना बना ही रहे है तो उदयपुर भी एक काफी अच्छा ऑप्शन है। यह अपनी संस्कृति और अपने आकर्षक टूरिस्ट प्लेसेस के लिए फेमस है।साथ-साथ बाहरी टूरिस्ट के बीच काफी प्रसिद्ध है
केरल
दक्षिण भारत में स्तिथ केरल जिसे 'गोड्स ऑफ कंट्री' भी कहा जाता है। बिना किसी संदेह के सावन आते ही जैसे यहां स्वर्ग उतर आता है। यहां का शांत माहौल इस जगह को बाकी जगहों से अलग बनाता है
शिलोंग , मेघालय
जिसे भारत का 'स्कॉटलैंड ऑफ़ द ईस्ट' भी कहा जाता है। अपने आप में एक खूबसूरत जगहों में से एक है। जुलाई के महीने के दौरान यहां की सुंदरता दो गुनी बढ़ जाती है
कूर्ग ,कर्नाटक
कूर्ग जिसे कोडागु के नाम से भी जाना जाता है। मॉनसून के दौरान बारिश होने से आस पास का माहौल काफी पीसफुल और खूबसूरत हो जाता है। साथ भी यहां के झरने दिल को खुश कर देते है। यहां एक बार ज़रूर विजिट करे