चांद पर लेना चाहते हैं घर, धरती से भी कम है कीमत !

Aastha Paswan

हां चंद्रमा पर आबादी बसाने की तैयारी जरूर शुरू हो गई है.

चांद पर प्लॉट की बिक्री 20 साल पहले से शुरू हो चुकी है.

अमेरिका स्थित 2 कंपनियां चांद पर प्लॉट बेच रही हैं.

इनमें से एक का नाम Luna Society International है.

दूसरी कंपनी International Lunar Lands Registry है.

चांद पर जमीन का भाव अलग-अलग कैटेगरी पर निर्भर करता है.

यहां भाव प्रति एकड़ 63.07 डॉलर यानी 5261 रुपये या उससे ज्यादा है.

2002 से ही चांद पर प्लॉट की बिक्री शुरू हो गई थी.

भारत में रहने वाले कुछ लोगों ने चांद पर प्लॉट खरीदे हैं

Next Story