गर्मियों में काले होंठो को करना है गुलाबी? अपनाएं ये 5 नुस्खे

Khushboo Sharma

काले होंठों की दिक्कत महिलाओं और पुरुषों दोनों में ही कॉमन है। अगर आप भी इस परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की जगह कुछ घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं

होंठ काले क्यों होते हैं? स्किन की रंगत के पीछे अहम रोल मेलेनिन का होता है। अगर बॉडी में इसका लेवल बढ़ने लगता है, तो स्किन डार्क हो जाती है। ऐसा यूवी किरणों के चलते होता है। वहीं, महिलाओं में यह समस्या लिपस्टिक के ज्यादा इस्तेमाल से भी हो सकती है

चुकंदर का रस लगाएं चुकंदर सेहत के साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। इसके लिए एक कटोरी में चुकंदर का रस निकाल लें और दिन में दो बार उसे उंगलियों से होंठों पर लगाएं

खीरे का जूस होगा फायदेमंद खीरे का जूस होंठों को गुलाबी बना सकता है। इससे होंठ लंबे समय तक हाइड्रेट भी रहते हैं। इसके लिए आप 2 से 3 चम्मच खीरे के जूस को होंठों पर लगा सकते हैं

होंठों पर घी लगाएं घी खाने के साथ होंठों पर लगाने के भी काम आता है। इसके लिए आप रात के समय होंठों पर शुद्ध देसी घी लगाकर सो सकते हैं

एलोवेरा करें यूज एलोवेरा जेल को रोजाना होंठों पर लगाने से बहुत फायदा होता है। इस नुस्खे से होंठ सॉफ्ट और गुलाबी नजर आने लगते हैं

महिलाएं जरूर खाएं ये चीजें, सेहत को होगा फायदा

Next Story