राखी पर पहनें चूड़ियों के ये डिजाइंस

Simran Sachdeva

हमारी भारतीय संस्कृति में चूड़ियां स्त्री के सुहाग की निशानी मानी जाती है

|

Source : Pexels

महिलाओं के लिए चूड़ियां पहनना, उनकी हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देता है 

ऐसे में अगर आप भी राखी के त्योहार पर चूड़ियां पहनकर अपनी सुंदरता में चार चांद लगाती हैं

इस वक्त मिरर वर्क काफी चलन में है, ऐसे में आप मिरर वर्क वाली चूड़ियां कैरी कर सकते हैं

मोती का वर्क तो हमेशाा से ही फैशन में रहा है, अपनी आउटफिट के साथ आप ये बैंगल्स पहन सकते हैं

स्टोन डिजाइन अधिकतर लोगों को पसंद आते हैं. स्टोन वर्क चूड़ियां आपकी लुक को और खास बनाएगी

आप कुंदन की चूड़ियां पहन सकते हैं. इससे आपका लुक रॉयल और एलीगेंट बनेगा 

मेटल और कांच की चूड़ियां आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती है

किस विटामिन की कमी के कारण लोग हो जाते हैं डिप्रेशन का शिकार?

Next Story