Wedding Shopping In Delhi: शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये जगहें

Ritika Jangid

वेडिंग सीजन की शुरुआत हो गई है। अगर आप भी अपने दोस्त,भाई-बहन या फिर किसी रिश्तेदार की शादी के लिए शॉपिंग कहां से करें ये सोच रहे हैं, तो चिंता न करें

Source-Pinterest, Google Images

आज हम आपको कुछ ऐसी मार्केट्स के बारे में बताने वाले हैं, जहां आपको शादी की शॉपिंग के लिए हर तरह की ड्रेस, लहंगा, साड़ी या गाउन मिल जाएगा

इसके अलावा दुल्हन का लहंगा लेना हो या फिर दु्ल्हे की शेरवानी सब आपको इन मार्केट में आराम से मिल जाएगी। साथ ही ट्रेंडी ज्वेलरी भी आप यहां से खरीद सकते हैं

चांदनी चौक

शादी की शॉपिंग के लिए चांदी चौक को सबसे बेहतरीन मार्केट माना जाता है। यहां शादी की खरीदारी के साथ ही घर के डेकोरेशन, गिफ्ट, फैशनेबल कपड़े से लेकर कई चीजें आपको सही दाम पर मिल जाती है

यहां आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी बहुत ही सही दाम और हर एक स्टाइल में मिल जाएगी। इसके अलावा ब्राइडल का सामान जैसे कि लहंगा, दुपट्टे, सूट, ट्रेंडिंग चूड़े और कलीरे भी ट्रेंडिंग स्टाइल और ठीक दाम पर आपको यहां मिल जाएंगे

छोटा बाजार

दिल्ली के शाहदरा का छोटा बाजार शादी की शॉपिंग के लिए एकदम परफेक्ट जगह है। ये बाजार काफी पुराना है और यहां पर आपको सभी तरह के आउटफिट आसानी से मिल जाएंगे

इसके अलावा यहां आपको ट्रेंडिंग ज्वेलरी और फुटवियर भी आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा यहां आपको 5000 से 30 व 40हजार तक के ब्राइडल लहंगा भी मिल जाएंगे

लाजपत नगर

शादी की शॉपिंग के लिए लाजपत नगर भी काफी अच्छी जगह हैं। यहां आपको पसंदीदा कपड़े कम दाम में मिल जाएंगे,इसके अलावा यहां घर को डोकेरेट करने या गिफ्ट देने के लिए भी सामान मिल जाएगा

लाजपत नगर मार्केट में आपको आर्टिफिशियल और ऑक्सिडाइज ज्वेलरी, फुटवियर व पार्टी के लिए स्टाइलिश हैंड बैग्स भी सही कीमत पर मिल जाएंगे