क्या होती हैं Heatwaves ?

Khushi Srivastava

हीटवेव को आम बोल चाल कि भाषा में लू कहते हैं

|

Source: Pexels

हीटवेव जैसे हालात गर्मीयों के मौसम में आते हैं

जब मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री और पहाड़ी इलाकों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है

तब हीटवेव या लू चलने लगती है, जो बेहद ही खतरनाक होती है

हीटवेव कि वजह से लोगों को चक्कर आने लगते हैं, सिर में दर्द होने लगता है

लंबे समय तक हीटवेट में रहने के कारण दिल पर बुरा असर भी पड़ सकता है

शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी हीटवेव का बुरा असर पड़ता है

Read Next

Next Story