What is Coldplay: क्या है Coldplay, जिसके टिकट खरीदने के लिए पागल है लोग
Ritika Jangid
भारत में Coldplay के कितने फैंस है, इसका पता ऑनलाइन टिकट बुकिंग से पता चल गया है। जहां लोग 2025 में मुंबई में होने वाले 3 दिन के कॉन्सर्ट के लिए Bookmyshow से टिकट खरीद रहे थे
लेकिन देश में इस बैंड के इतने फैंस है कि जैसे ही टिकट्स की बुकिंग शुरू हुई तो वेबसाइट और ऐप दोनों ही क्रेश हो गए। यानी कई लोग एक साथ टिकट्स बुक करने यहां आ गए
जिससे कई फैंस नाराज हो गए। लेकिन उनकी इस परेशानी का हल कुछ री-सेलिंग प्लेटफॉर्म लेकर आएं, जहां वह अधिक दामों में उन फैंस को टिकट बेचने लगे जिन्हें ये नहीं मिल सकें
आपको जानकर हैरानी होगी इन टिकट्स के दाम 38,000 रुपये से शुरू होकर 3 लाख रुपये तक पहुंच गए। जबकि एक टिकट की कीमत तो 7.7 लाख रुपये तक दिखी है
ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है, आखिर कोल्डप्ले क्या है जिसे लेकर लोगों के बीच इतना क्रेज देखा जा रहा है कि वह इतने महंगे टिकट्स भी खरीद रहे हैं
बता दें कि कोल्डप्ले एक एक ब्रिटिश रॉक बैंड है, जिसका गठन साल 1997 में किया गया
इस बैंड में पांच लोग हैं, जिसमें गायक और पियानोवादक क्रिस मार्टिन , गिटारवादक जॉनी बकलैंड, बासिस्ट गाय बेरीमैन, ड्रमर और पर्क्युसिनिस्ट विल चैंपियन और मैनेजर फिल हार्वे शामिल हैं
इनमें से चार को स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देख सकते हैं। इनके लाइव कॉन्सर्ट को देखने के लिए लोगों के बीच काफी होड़ देखने को मिलती है
इनके परफॉर्मेंस का अंदाज बाकी रॉक बैंड से काफी अलग है। इस बैंड की शुरुआत कॉलेज के दिनों में हुई थी
इनको अपने बेमिसाल गानों के लिए ग्रैमी भी मिल चुका है, जो कि म्यूजिक का सबसे बड़ा अवॉर्ड होता है। बता दें कि कोल्डप्ले भारत में 9 साल बाद कोई कॉन्सर्ट करने वाला है