क्या है Free स्टॉक ट्रेडिंग स्कैम, शेयर बाजार में लोग बन रहे है शिकार

Aastha Paswan

मार्केट में आजकल तरह-तरह के स्कैम आ चुके हैं

लोगों को ठगने के लिए ठग दिन प्रतिदिन हाई टेक होते जा रहे हैं

स्टॉक मार्केट जिसे निवेश का एक अच्छा जरिया माना जाता है

लेकिन एक नया स्कैम सामने आया है, जिससे लोग ठगे जा रहे हैं

फ्री स्टॉक ट्रेडिंग बुक स्कैन में दरअसल ठग पहले से ही कुछ स्टॉक्स बल्क में खरीद लेते हैं

ठग WhatsApp, टेलीग्राम या अन्य सोर्स से लोगों से इन स्टॉक्स को खरीदने के लिए कहते हैं

वह इसके लिए वह कई सारी बातें बताते हैं. और जब काफी लोग इन स्टॉक्स को खरीद लेते हैं

जब उसकी कीमत बढ़ जाती है. तो यह ठग उन स्टॉक्स को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं

लोगों को इस बात का अंदाजा ही नहीं होता कि उनके साथ फ्रॉड हो चुका है

WhatsApp और टेलीग्राम के जारिए मैसेज आता है, यह अपने मैसेज को एडिट भी कर देते हैं

हमने आपसे किसी और स्टॉक्स में निवेश करने के लिए कहा था आपने किसी और में कर दिया