कम्युनिस्ट पार्टी को 'लेफ्ट विंग' क्यों कहा जाता है ? Left Wing vs Right Wing

Shubham Kumar

राजनीति दो तरह के लोगों के बीच बंटी हुई है

 वामपंथी (Left Wing) और दक्षिणपंथी (Right Wing). दोनों में विचारधारा का फर्क है

 इसकी शुरुआत हुई फ्रांस की नेशनल असेंबली (France National Assembly) में संविधान को तैयार करने के लिए पहुंचे

  इस दौरान सबसे ज्यादा बहस इस बात पर हुई कि 16वें राजा किंग लुइस के पास कितने अधिकार यानी कितनी पावर होनी चाहिए

 इसको लेकर वहां पर मौजूद लीडस दो गुटों में बंट गए। पहले समूह में वो लीडर्स थे जो राजशाही के खिलाफ थे। वहीं, जो लीडर्स राजशाही का समर्थन कर रहे है    

 वामपंथी विचारधारा: इस विंग से ताल्लकु रखने वाले लोगों का मानना है कि समाज के हर इंसान के साथ एक जैसा व्यवहार होना चाहिए. भेदभाव नहीं होना चाहिए

 दक्षिणपंथी विचारधारा: यह विचारधारा रूढ़ीवादी मानी गई है. इनकी आर्थिक नीति में कम टैक्स वसूलने की बात कही गई है