क्या है Property के 12 साल का कानून?
Aastha Paswan
इसे प्रतिकूल कब्जे का कानून के नाम से जाना जाता है
यह कानून किसी कब्जाधारी को प्रॉपर्टी का मालिकाना हक दे सकता है
इससे किसी किराएदार को भी घर का मालिकाना हक मिल सकता है.
ऐसा उस सूरत में होता है जब असली मालिक लंबे समय तक कोई हस्तक्षेप नहीं करता.
किसी अवैध कब्जे पर असली मालिक ने 12 साल कुछ नहीं कहा तो परेशानी हो सकती है.
ऐसे दावे को कोर्ट में भी चुनौती नहीं दी जा सकती है.
इससे बचने का तरीका है कि अवैध कब्जा तुरंत प्रॉपर्टी से हटवाएं.
किराएदार के साथ हर 11 महीने बाद रेंट एग्रीमेंट रिन्यू कराएं.
इस तरह आप अपनी प्रॉपर्टी बचा सकते हैं