क्या है CA और CS में अंतर

Desk News

चार्टर्ड अकाउंटेंट और कंपनी सेक्रेटरी में कई बेसिक अंतर हैं

सीए अपने स्किल से कंपनियों के जोखिमों और खातों को सही से व्यवस्थित रखते हैं

सीएस का काम प्रशासन, वित्त, अकाउंट्स कराधान पर कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को सलाह देना होता है

सीए किसी भी फर्म का मुनाफा बढ़ाने का काम करते है

सीए विभिन्न डोमेन जैसे कि ऑडिट, इनकम टैक्स, निवेश और फाइनेंस आदि पर काम करते हैं 

सीएस कंपनियों को उनके व्यवसाय और कानूनों पर सलाह देते हैं

सीएस का कोर्स करने में करीब 2 से 3 साल का समय लगता हैं

सीए का कोर्स करने में करीब 5 साल लगते हैं

 पढ़ाई करते समय न करें ये गलतियां

Next Story