रेलवे स्टेशनों पर लिखे जंक्शन, टर्मिनल, सेंट्रल का क्या है मतलब?
Ritika Jangid
आपने कई रेलवे स्टेशनों पर जंक्शन, टर्मिनल सेंट्रल लिखा देखा होगा
आइये जानते है कि इनका मतलब क्या होता है
टर्मिनल का मतलब होता है, ट्रेनें यहां से आगे नहीं जाती है, यह रुट का आखिरी स्टेशन है
जंक्शन का मतलब होता है, इस स्टेशन से दो से ज्यादा ट्रेन रूट निकल रहे हैं
वहीं, रेलवे स्टेशनों पर सेंट्रल का मतलब होता है, यहां से कई ट्रेनें आती है और जाती है