क्या है हैशटैग '#' का असली नाम? यकीनन नहीं जानते होंगे आप

Desk Team

फेसबुक, द्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए या कंटेट को वायरल करने के लिए आप भी हैशटैग '#' का इस्तेमाल खूब करते होंगे।

या आप सोशल मीडिया पर हैशटैग का उपयोग करके संबंधित विषय पर कंटेंट ढूंढने का प्रयास भी करते होंगे।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस '#' चिन्ह का असली नाम क्या है?

आपको बता दें, यूनाइटेड किंगडम में '#' का इस्तेमाल पहले उनकी करेंसी को दिखाने के लिए किया जाता था।

वहीं, अगस्त 2007 को सबसे पहले ट्विटर के पूर्व कर्मचारी क्रिस मेसिना ने हैशटैग को अपने ट्वीट में इस्तेमाल किया था।

हैशटैग एक प्रकार का मेटाडेटा टैग है, जिसका उपयोग सोशल नेटवर्क जैसे द्विटर और अन्य माइक्रोब्लॉगिंग सर्विसेस में किया जाता है।

लेकिन '#' चिन्ह जिसे हम 'हैशटैग' कहते हैं, इसका असली नाम 'ऑक्टोथोर्प' है। अंग्रेजी में इसे 'Octothorpe' लिखा जाता है।

सोशल मीडिया पर इसका अर्थ टैगिंग से है। अगर आप अपनी किसी पोस्ट इवेंट्स मैसेज के आगे हैशटेग लगा दे तो उस हैशटैग पर क्लिक करने से उस पोस्ट से जुड़ी सारी जानकारी हमें उसी पेज पर मिल जाएंगी।

सफलता की गारंटी देते है Sandeep Maheshwari के ये Motivational Quotes

Next Story