'World UFO Day' मनाने के पीछे क्या है वजह?
Ritika Jangid
UFO की फुल फॉर्म "Unidentified Flying Object" है, माना जाता है कि UFO शब्द पहली बार 1950 के दशक में आया था
UFO शब्द अमेरिकी वायु सेना के अधिकारी एडवर्ड जे.रुपेल्ट द्वारा दिया गया था, इसे हिंदी में अज्ञात उड़ती हुई वस्तु कहा जाता है
2 जुलाई को मनाए जाने वाले UFO डे का कारण आसमान के रहस्यों और अज्ञात घटनाओं को समर्पित है, पहले इसे 24 जून को मनाया जाता था
फेमस तुर्की UFO रिसर्चर हक्तन अकदोगान ने पहली बार 2001 में 24 जून को वर्ल्ड UFO डे के रुप में मनाने की शुरुआत की थी
बताया जाता है कि 24 जून को अमेरिकी पायलट केनेथ अर्नोल्ड ने आसमान में अज्ञात उड़ने वाली एक वस्तु को देखा था
हालांकि बाद में ये तारीख बदलकर 2 जुलाई कर दी गई, इस तारीख को फेमस रोसवेल घटना की वजह से सुना गया
बता दें कि 1947 में रोसवेल, न्यू मैक्सिको के पास कुछ क्रैस हुआ था, जिसने बाद में एलियन के बारे में अटकलों को जन्म दिया था