बारिश में कितना रखना चाहिए AC का टेंपरेचर?

Simran Sachdeva

भारत में लगभग हर जगह बारिशों का दौर शुरू हो गया है

|

Source : Pexels

ऐसे में बारिश होने के बाद उमस की समस्या होने लगती है, जिस वजह से लोगों को परेशानी होती है 

उमस की वजह से लोग कूलर, एसी और पंखे का यूज कर रहे है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बारिश के मौसम में एसी का टेंपरेचर कितना रखना चाहिए 

मॉनसून के दौरान एसी का टेंपरेचर 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना चाहिए 

बता दें कि एसी के टेंपरेचर में हर एक डिग्री बढ़ाने पर बिजली की खपत में 6% की बचत होती है 

एसी को 16 से लेकर 22 डिग्री पर चलाने से कंप्रेसर लगातार चलता रहता है 

जिसके कारण लोड बढ़ता है और उसी वजह से बिजली का बिल भी ज्यादा आता है 

Bank को हिंदी में क्या कहा जाता है? 

Next Story