Ice Cubes के बाद चेहरे पर क्या लगाएं ?

Viral Desk

सॉफ्ट और सुन्दर त्वचा किसे नहीं चाहिए , जिसे पाने के लिए अक्सर चेहरे पर आइस क्यूब का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कई बार स्किन ड्राई हो जाती है इससे छुटकारा पाने के लिए जरूर अपनाएं ये टिप्स

इसके लिए आपको कोई प्रोडक्ट खरीदने की कोई जरूरत नहीं बल्कि घर में आसानी से मिलने वाली चीज़े काफी होंगी 

Vitamin-e Serum आइस क्यूब के इस्तेमाल के बाद स्किन में कोलेजन का स्तर बढ़ेगा और त्वचा चमकेगी

Gulab Jal स्किन के लिए गुलाब जल से बेहतर कुछ नहीं है इसके लिए चेहरे पर स्प्रे करे या कॉटन से अप्लाई करें 

Aloevera प्राकर्तिक रूप से मौजूद ये प्रोडक्ट त्वचा को कई लाभदायक फायदे देता हैं  

गलती से भी न सर्च करें ये चीजें ,नहीं तो...

Next Story