WhatsApp Meta AI देगा टाइपिंग से आजादी

Ritika Jangid

दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स की जब बात आती है तो वॉट्सऐप सबसे आगे रहता है

|

Source-Google Images

कंपनी लगातार नए फीचर्स पर काम करती है ताकि यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर हो सके। इस समय वॉट्सऐप का ‘नीला गोला’ फीचर काफी चर्चा में है। नीला गोला, यानी Meta AI 

ये आपके सवालों के जवाब देने और फोटो तैयार करने जैसे कामों में काम आता है। इतना ही नहीं जल्द ही ये फीचर आपको बार-बार टाइपिंग से भी छुटकारा दिला सकता है

वॉट्सऐप के नए फीचर्स और अपडेट्स पर नजर रखने वाले WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप के मेटा एआई चैटबॉट के लिए वॉयस चैट सपोर्ट पेश किया जा सकता है। जिससे आपको टाइपिंग की जरूरत नहीं 

पहले iOS बीटा वर्जन पर मेटा एआई के लिए वॉयस चैट मोड फीचर देखा गया था, जबकि हाल ही में इसे एंड्रॉयड बीटा पर भी देखा गया है

रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा 2.24.18.18 वर्जन पर मेटा एआई के लिए वॉयस चैट फीचर दिखा है

नए फीचर पर अभी काम चल रहा है, इसलिए कंपनी ने बीटा टेस्टर्स के लिए भी इस फीचर को रिलीज नहीं किया है

इसके अलावा कंपनी मेटा एआई पर आवाज को टेक्स्ट में बदलने का ऑप्शन देने पर भी काम कर रही थी

वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा वॉयस चैट मोड के साथ वॉयस शॉर्टकट दे सकती है। एक फ्लोटिंग एक्शन बटन दबाते ही यह फीचर काम करने लगेगा

Meta AIमें अगर आप वॉयस मोड का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो टेक्स्ट मोड पर आ सकते हैं। एक इंडिकेटर से आपको पता चल जाएगा मेटा एआई आपकी आवाज सुन रहा है