हैनेली पासपोर्ट इंडेक्स ने हाल ही में दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची जारी है
|
Source-Pexels
Source-Google Images
ये लिस्ट इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के डेटा की मदद से तैयार की गई है
आइए जानते हैं कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट कौन से हैं और भारत का नाम यहां कहां आता है
बता दें कि पहले नंबर पर सिंगापुर का पासपोर्ट आता है, जो सबसे ज्यादा शक्तिशाली है
क्योंकि इसकी मदद से आप 195 देशों में बिना वीजा के सफर कर सकते हैं
इटली, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन और जापान के पासपोर्ट दूसरे नंबर पर आते हैं। इन देशों के पासपोर्ट के साथ आप 192 देशों में बिना वीजा के घूम सकते हैं
तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड, आयरलैंड, लग्जमबर्ग, नीदरलैंड, साउथ कोरिया और स्वीडन हैं। क्योंकि इनके पासपोर्ट के साथ आप 191 देशों में बिना वीजा के घूम सकते हैं
लेकिन हमारे भारत का नंबर 10वें नंबर तक भी नहीं है
भारत को 82वां स्थान मिला है, क्योंकि इस पासपोर्ट के साथ आपको 58 देशों में वीजा-फ्री एक्सेस मिलता है
India Skin Tone के लिए परफेक्ट हैं ये लिपस्टिक शेड्स