Mercedes या Rolls-Royce कौन सी कार है सबसे महंगी?
Ritika Jangid
भारतीय बाजारों में कई लग्जरी कारें लॉन्च हुई हैं
|
Source-Pexels
ये कार इतनी महंगी होती है कि कोई व्यक्ति आसानी से मुंबई में भी घर खरीद लें। इसके बावजूद इनकी डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा रहती है
इन कारों में रोल्स-रॉयल से लेकर मर्सिडीज तक की कारें शामिल हैं। लेकिन इन दोनों में से किस कंपनी की कार बहुत महंगी है, चलिए जानते हैं
देश में Rolls-Royce के कई मॉडल हैं। वहीं, कलिनन की एंट्री से इस कलेक्शन में एक और कार शामिल हो गई है
Rolls-Royce Cullinan की कीमत 10.5 करोड़ रुपये रखी गई है। वहीं, जैसे ही ये कार लॉन्च की गई, ये सबसे महंगी कार बन गई
Rolls-Royce Ghost भी सुपर लग्जरी कार में शामिल है। इस कार की कीमत 6.95 करोड़ रुपये से लेकर 7.95 कोरड़ रुपये के बीच है
मर्सिडीज-बेंच की गाड़ियां भी भारत में काफी पॉपुलर है। इस कंपनी की दो मॉडल की कीमत सबसे ज्यादा है
Mercedes-Benz G-Class कंपनी की भारत में शामिल सबसे महंगी कार में से एक है। इस कार की कीमत 2.55 करोड़ रुपये से शुरू होकर 4 करोड़ रुपये तक जाती है
Mercedes-Benz Maybach S-Class की कीमत 2.72 करोड़ रुपये से लेकर 3.44 करोड़ रुपये के बीच है
इस स्टोरी से तो आप समझ ही गए होंगे की मर्सिडीज और रोल्स-रॉयस में से सबसे महंगी कार कौनसी है