PM आवास योजना में किसे मिलता है घर?
Aastha Paswan
इस योजना का लाभ लेने के लिए भारतीय नागरिकता अनिवार्य है
इसके लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 55 वर्ष है.
भारत में कहीं भी पक्का घर नहीं होना चाहिए.
घर खरीदने के लिए पहले से सरकारी अनुदान न लिया हो
आवेदक निम्न/मध्यम आय वर्ग या आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी का हो.
आवेदक को घर नहीं बल्कि लोन और ब्याज पर सब्सिडी दी जाती है
हर आय वर्ग के लिए लोन और सब्सिडी अलग-अलग है.
सब्सिडी की राशि 3 से 6.5 फीसदी तक है.
इस योजना में लोन की राशि 6-12 लाख रुपये है.