जानें क्या होती है X, Y और z+ कैटेगरी का सुरक्षा घेरा

Desk Team

Z+ कैटेगरी इसमें 55 से 58 सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर होते हैं। जिसमें दस से अधिक NSG कमांडो भी शामिल होते हैं।

Z कैटेगरी इसमें 22 सुरक्षा गार्ड के साथ 4 से 6 NSG कमांडो शामिल होते हैं। साथ में पुलिसकर्मी भी होते है। 

Y कैटेगरी इस सुरक्षा कैटेगरी में 1 से 2 के बीच कमांडो की संख्या होती है और इनके साथ पुलिस कर्मी भी होते है। 

Y+ कैटेगरी इस सुरक्षा कैटेगरी में 2 से 4 के बीच कमांडो की संख्या होती है और इनके साथ पुलिस कर्मी भी होते है।

X कैटेगरी सुरक्षा के स्तर पर X कैटेगरी में कोई कमांडो शामिल नहीं होता है। पर इसमें पुलिस की सुरक्षा काफी टाइट होती है।