किसने किया था Lift का आविष्कार?

Ritika Jangid

आज लिफ्ट का इस्तेमाल प्रत्येक जगह होता है, सिर्फ एक क्लिक से लोग कुछ ही सेकंड में दूसरे फ्लोर पर पहुंच जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लिफ्ट किसने बनाई थी?

बता दें कि लिफ्ट में केबल और चरखियों से वजन को संभाला जाता है और जब इसके आविष्कार की बात आती है तो...

रोम के इंजीनियर वित्रूवियस पोलियो ने ईसा पूर्व पहली सदी में घिरेनियों से चलने वाली लिफ्ट का निर्माण किया था

1800 ईंस्वी के करीब भाप की ताकत से लिफ्ट से चलाया जाता था

वहीं, 19वीं सदी की शुरुआत में द्रवचालित लिफ्ट का यूज किया जाने लगा

वहीं, आधुनिक लिफ्ट को अमेरिकी उद्योगपति इलिशा ओटिस ने सबसे पहले बनाया था

|

Source-Google Image

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Next Story