कौन करता है ताजमहल की देखरेख?

Ritika Jangid

दुनिया का सातवां अजूबा ताजमहल अपनी वास्तु और परफेक्शन के लिए जाना जाता है

ताजमहल की बनावट में सभी सभ्याताओं का एक मिश्रित घोल है, जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है

लेकिन इसे लेकर कई लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर ताजमहल की देखरेख कौन करता है

बता दें कि ताजमहल की देखरेख भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) करता है, ASI इसके नीति निर्धारक की भूमिका में है

कोर्ट में ASI की तरफ से ताजमहल पर पुरातत्व सर्वेक्षण संस्था का हक बताया है

2020 में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक ASI को ताजमहल से एक साल में 96 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी

बता दें कि ASI संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक संस्था है, ये देश की सांस्कृति विरासत के पुरातात्विक अनुसंधान और संरक्षण के लिए एक प्रमुख संगठन है, इसकी स्थापना 1861 में हुई थी

बता दें कि ASI संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक संस्था है, ये देश की सांस्कृति विरासत के पुरातात्विक अनुसंधान और संरक्षण के लिए एक प्रमुख संगठन है, इसकी स्थापना 1861 में हुई थी

Next Story