बॉलीवुड एक्टर शहीद कपूर क्यों बने शाकाहारी?

Priya Mishra

शाहिद कपूर अपनी एक्टिंग से हर किसी को हैरान कर देते है

लेकिन इसके अलावा शाहिद अपनी स्वस्थ जीवन शैली और अच्छी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं

एक इंटरव्यू में शाहिद ने बताया था कि कैसे उन्हें 100 बार फिल्म रोल के लिए मना किया गया था वो ऑडिशन तो देते थे लेकिन उनको फिल्मों में लिया नहीं जाता था

शाहिद कहने को फेमस एक्टर-डायरेक्टर पंकज कपूर के बेटे हैं, लेकिन शाहिद ने फिल्में पाने के लिए कभी अपने पिता के नाम का इस्तेमाल नहीं किया

शाहिद अपने दम पर आज शाहिद एक कामयाब एक्टर है और अपने दो बच्चों और पत्नी मीरा राजपूत संग खुशनुमा जीवन बिता रहे है

खुद को बेहतर बनाने फिट और स्वस्थ रखने के लिए शाहिद कपूर मांस या उससे बने भोजन का सेवन नहीं करते है

पिता पंकज कपूर द्वारा गिफ्ट की गई पुस्तक 'फेयर लाइफ इज फेयर बाय ब्रायन हाइन्स' पढ़कर ये फैसला किया था 

शाकाहारी बनने के बाद शाहिद ने दूध उत्पादों और ग्लूटेन को छोड़ दिया, क्योंकि दूध और दही में कुछ मात्रा में शुगर होती है

एक इंटरव्यू में शाहिद ने बताया था कि, "मैंने शराब नहीं पी है मैं कभी का बार धूम्रपान करता हूं मैं खुद को धूम्रपान न करने वाला व्यक्ति मानता हू

Janhvi Kapoor Upcoming Movies: जाह्नवी कपूर की ये 8 अपकमिंग फिल्में

Next Story