आखिर क्यों इस भारतीय ने 74 रु में बेची अपनी Burj Khalifa की कंपनी
Desk Team
बीआर शेट्टी ने बुर्ज खलीफा में खरीदे 2 फ्लोर
बीआर शेट्टी ने 207 करोड़ रुपए में बुर्ज खलीफा के पूरे दो फ्लोर खरीदे थे। उनके कार कलेक्शन में रॉल्य रॉयस और मेबैक जैसी करें है।
कई लग्जरी प्रॉपर्टी के मालिक है बीआर शेट्टी
बीआर शेट्टी के पास दुबई के वर्ल्ड ट्रैड सेंटर और पाम जुमेहरा तक में प्रॉपर्टी है। तो वहीं उनके पास एक प्राइवेट जेट में 50 % हिस्सेदारी भी है
बीआर शेट्टी का 2019 में शुरू हुआ बुरा दौर
साल 2019 में बीआर शेट्टी का सबसे मुश्किल दौर शुरू हुआ।उसी साल ब्रिटेन की रिसर्च फर्म मडी वाटर्स ने उनके खिलाफ शार्ट सेलिंग की
शेट्टी पर लगा ये आरोप
शार्ट सेलिंग कंपनी ने बीआर शेट्टी पर अपने बिजनेस में आर्टिफिशल कैश फ्लो दिखाने और अपने कर्ज को छुपाने का आरोप लगाया
BR Shetty को 74 रु में बेचनी पड़ी कंपनी
इन आरोपों के बाद कंपनी के शेयर गिर गए। बीआर शेट्टी को अपना 12,478 करोड़ रुपए का कारोबार एक कंपनी को सिर्फ 74 रु में बेचना पड़ा
सिख युवक ने सांप्रदायिक सौंदर्य की मिसाल यूं की पेश