नवजात बच्चों के आंसू क्यों नहीं निकलते?

Khushi Srivastava

बच्चे हर छोटी बात पर रोने लगते हैं और आंसू बहाते हैं

लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि नवजात बच्चे पैदा होने पर जब रोते हैं तो उनका आंसू नहीं निकलता

इसका कारण ये है कि नवजात बच्चे के शरीर में टियर डक्ट डेवलप नहीं होते हैं

दरअसल नवजात बच्चों के शरीर में उतना पानी नहीं होता जिससे आंसू बन पाए

नवजात के आंख में सिर्फ इतना ही पानी होता है जिससे कि उसकी आंखे नम हो सके

पैदा होने के चार-पांच हफ्ते बाद बच्चे की आंखों में टियर डक्ट डेवलप होने लगती है

नवजात बच्चों के शरीर में पसीना भी नहीं आता क्योंकि उनके शरीर में पसीने की ग्रंथियां भी नहीं बनी होती हैं

Read Next

Next Story