क्यों Reject हो जाता है Loan, जानें कहां कर रहे है गलती ?

Aastha Paswan

अच्छा क्रेडिट स्कोर हो तो लोन मिलने के चांस काफी होते हैं. 

कभी-कभी क्रेडिट स्कोर अच्छा हो तो भी ऐप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती हैं.

ऐसे में लोगों को रिजेक्शन का कारण समझ में नहीं आता.

दरअसल, बैंक आमतौर पर 3 चीजों के चलते ऐसा करते हैं

डेट टू इनकम् रेश्यो अगर सही न हो तो लोन रिजेक्ट हो जाता है.

पहले से चल रहे कर्ज अगर ज्यादा हों तो रिजेक्शन होता है.

बैंक इंप्लॉयमेंट हिस्टरी और स्टेटस देखकर ही लोन अप्रूव करते हैं

बैंक पहले यह देखता है कि क्या लोन लेने वाला लौटा पाएगा?

तो लोन के लिए अप्लाई करने से पहले खुद ही इन चीजों को देख लें. 

Next Story