क्यों वापस नहीं आता अंतरिक्ष में जाने वाला रॉकेट?

Simran Sachdeva

रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष यान या सैटेलाइट को स्पेस में भेजा जाता है

|

Source : Pexels

जिसके बाद अंतरिक्ष यान तो लौट जाता है मगर कभी रॉकेट वापस नहीं आता 

क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है ? 

दरअसल अपनी मंजिल तक पहुंचते हुए सैटेलाइट रॉकेट से अलग हो जाता है

जिसमें रॉकेट का सिर्फ एक टुकड़ा ही मंजिल तक पहुंचता है 

स्पेस में जाकर रॉकेट के ये हिस्से कचरा बन जाते हैं जो पृथ्वी के वायुमंडल में गिरते समय जलकर नष्ट हो जाते हैं

यहीं कारण है कि अंतरिक्ष में जाने वाला रॉकेट कभी लौटता नहीं है 

बता दें कि रॉकट का लॉन्च होना न्यूटन के गति के तीसरे नियम को दर्शाता है

Type C चार्जर कहीं आपके मोबाइल को तो नहीं कर रहा खराब !

Next Story