अपना वीकेंड स्पेंड करने के लिए हम अक्सर आस-पास के जगहों पर जाना पसंद करते है हालांकि बीतें दिनों मजनू के टीले का क्रेज लोगों में काफी देखने को मिला है
क्या आप जानते हैं मजनू के टीले का पूरा इतिहास, अगर नहीं तो आज इसकी सारी कहानी जान लीजिए
मजनू का टीला को मिनी तिब्बत के नाम भी जाना जाता है इसका इतिहास 15वी सदी से जुड़ा है और इसके इतिहास के पीछे काफी लोगों ने अपने-अपने तर्क दिए हैं
लोगों के अनुसार इस जगह का इतिहास सिकंदर लोदी के शासन से जुड़ा है तो किसी के अनुसार ये जगह मजनू लैला की वजह से फेमस है
इस जगह का नाम ईरान से आए एक शख्स से पड़ा, जिसे लोगों ने सूफी नाम दिया जिसके बाद लोग उसे मजनू के नाम से बुलाने लगे ,सूफी यमुना के पास एक टीले पर रहता था जिसके बाद इस जगह का नाम मजनू का टीला पड़ा
दिल्ली विश्वविधालय के पास बनी ये जगह फूड लवर्स के बीच काफी फेमस है यहां की फेमस डिश 'लाफिंग' का स्वाद लोगों को दूर से ही खींच लाता है
कैफे, रंगीन गलियों के साथ-साथ यहां देखने के लिए बहुत कुछ है ,इसे एक बार आपको अपने दोस्तों संग जरूर विजिट करना चाहिए