क्यों लोगों के बीच बढ़ रहा Situationship का चलन?

Ritika Jangid

सिचुएशनशिप दो शब्दों से मिलकर बना है, 'सिचुएशन' और 'रिलेशनशिप', यह एक ऐसा रिश्ता है जो हालातों के दौरान बनता है

आसान भाषा में कहें तो ये रिश्ता रोमांस और शारीरिक जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया जाता है

ये एक ऐसा रिश्ता है जो जरूरत होने पर बनाया जाता है और जरूरत पूरी होने पर तोड़ भी दिया जाता है, बिना बताए

सिचुएशनशिप में किसी तरह का दायरा या फिर पाबंदी नहीं होती हैं, जो अक्सर रिलेशनशिप में देखी जाती है

रिलेशनशिप में जिम्मेदारियां होती है, लेकिन जब एक व्यक्ति किसी अन्य के साथ बिना किसी जिम्मेदारी या पाबंदी के रहना चाहता है तो वह सिचुएशनशिप को चुनता है

बता दें कि 'वन नाइट स्टैंड' और 'फ्रेंड्स विद बेनेफिट'  जैसे शब्ज भी आज कि युवा पीढ़ि ने अपने हिसाब से बनाए हैं

Next Story