आखिर क्यों Burj Khalifa की ऊपरी मंजिल में आम लोगों के जाने पर है प्रतिबंध ?
Desk News
दुबई में मौजूद बुर्ज खलीफा में ढेरों खूबियां हैं लेकिन आज हम आपको इस खूबूसरत इमारत के बारे में ऐसी बात बताएंगे जिसे जान कर आपका हैरान होना तय है
बुर्ज खलीफा को देखने जाने वाले आम लोग सिर्फ इसका आधा हिस्सा ही देख पाते हैं सही सुना, बुर्ज खलीफा की सबसे ऊपरी मंजिल पर कोई आम आदमी नहीं जा सकता
आम लोगों के ऊपर जाने पर बैन क्यों
आम लोगों का ऊपर जाना इसलिए बैन है क्योंकि बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर पर एक कॉर्पोरेट और स्पेशल ऑफिस है यहां आम लोगों के जाने पर बैन है
लेनी होगी स्पेशल परमिशन
यदि आपको ऊपर जाना है तो आपको स्पेशल परमिशन लेनी होगी लेकिन सुरक्षा कारणों के कारण से बिना किसी वजह के परमिशन नहीं मिलती है इसी वजह से बड़े-बड़े लोग वहां जाते हैं लेकिन आम लोग नहीं
बुर्ज खलीफा क्यों है सबसे खास
बुर्ज खलीफा लगभग 828 मीटर दुबई की सबसे लम्बी इमारत है यह 7.0 तीव्रता तक तेज भूकंप को भी झेलने की शक्ति रखती है ऑनलाइन अलर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए यह आसपास की इमारतों से जुडी है
बनावट है यूनिक
इसकी बनावट Y आकार में है यह बहुत मजबूत और स्थिर बनी हुई है यह आकार तेज़ हवाओं से बचाता है और सुरक्षा देता है सीढ़ियों पर कंक्रीट का उपयोग और आग से बचाव के लिए सुविधाएं हैं
इतने विश्व रिकॉर्ड हैं नाम
इसके नाम 7 विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं। यहां अब तक का सबसे तेज़ और ऊंचा एलिवेटर है। इसमें 57 लिफ्ट हैं इनकी गति 10 मीटर प्रति सेकंड है
कितने में बनी है इमारत
इसके निर्माण में लगभग $1.5 बिलियन की लागत आई है इसके अंदर 163 मंजिलें, 304 होटल और कुल 900 अपार्टमेंट हैं