ताज महल अपने आप में ही दुनिया का एक अजूबा है। इसकी खूबसूरती देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है। इसकी खूबसूरती के चर्चे सदियों से होते आए है। लेकिन क्यों यहां दिन ढलते ही कोई लाइट नहीं जलती
आइए जानते है इसके बारें में
इसक पहला कारण है कि लाइट जलने पर काफी कीड़े इसकी और आकर्षित होंगे जिसके कारण इसको नुकसान पहुँच सकता है। इसलिए यहां ना के बराबर लाइट्स जलाई जाती है
इसके पीछे का मुख्य कारण सुरक्षा भी है जिसके चलते यहां लाइट्स कम ही जलाई जाती है
लाइट्स के ज्यादा एक्सपोज़र से संगमरमर के पत्थरों की दीवारों को काफी हद तक नुकसान पहुंच सकता है
सबसे बड़ा कारण, ताजमहल की सुंदरता अमर है जिसके वजह से चाँद की रोशनी में बिना किसी अर्टिफिकल लाइट्स के यह चमक उठता है जिससे इसकी खूबसूरती में चार चाँद लग जाते है और लोग इसे देख मंत्रमुग्द हो जाते है
सबसे बड़ा कारण, ताजमहल की सुंदरता अमर है जिसके वजह से चाँद की रोशनी में बिना किसी अर्टिफिकल लाइट्स के यह चमक उठता है जिससे इसकी खूबसूरती में चार चाँद लग जाते है और लोग इसे देख मंत्रमुग्द हो जाते है