Google का नाम गूगल क्यों रखा गया?
Abhishek Kumar
आज हम जिस गूगल पर चुटकियों में कुछ भी सर्च कर सकते हैं
क्या आपको पता है इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई थी?
गूगल की आधिकारिक शुरुआत 4 सितंबर 1998 को एक इवेंट के दौरान की गयी थी
स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के दो पीएचडी के स्टूडेंट, सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज ने एक प्रोजेक्ट के तौर पर बनाना शुरू किया था
इसका शुरुआती नाम BackRub था
बाद में इसका नाम बदल कर Googol रखा जाना था
लेकिन स्पेलिंग की गलती की वजह से इसका नाम Google रख गया
सुंदर पिचाई इस समय गूगल के सीईओ यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं