क्या Smartphones बता सकेंगे दिल की बीमारी?

Desk Team

स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कई मामलों में हमें हमारी हेल्थ के बारे में भी बताते हैं. खासकर स्टेप काउंट, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और कैलोरी काउंट की बात करें, , तो स्मार्टवॉच तमाम चीजों की जानकारी हमें देती है।

आम लोगों की बात करें, तो स्मार्टवॉच इसका सबसे बड़ा उदाहरण ह।  Apple Watch हो या फिर Fitbit, कितने ही मौकों पर ये वॉच अपने हेल्थ संबंधी फीचर्स की वजह से यूजर्स की जान बचा सकी है।

Apple Watch यूजर के शरीर में चल रही गड़बड़ी का अंदाजा लगाकर उसे नोटिफिकेशन दे देती है. हालांकि, डॉक्टर से जांच करने के बाद हमें वह डिटेल्स मिलती हैं जो की एक ऐपल वॉच से नहीं मिलती है।

CardioSignal : यह एक ऐसा ऐप है जो आपके फोन का इस्तेमाल करके हार्ट से जुड़ी दिक्कतों का पता लगा सकता है.

कंपनी के CEO जो की एक कार्डियोलॉजिस्ट रह चुके हैं, उन्होंने बताया कि इस स्टार्टअप की शुरुआत 2011 में हुई थी लेकिन उस वक्त मार्केट में Fitbit जैसे प्रोडक्ट्स ने एंट्री की थी, जो तेजी से पॉपुलर हो रहे थे।

फोन में मौजूद दो सेंसर एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप की मदद से व्यक्ति अपने के हार्ट की कंडीशन चेक कर सकते हैं. 

CardioSignal एक ऐप है, जिसे आप अपने फोन पर इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके बाद आपको अपना फोन सीने पर रखना होगा. ऊपर बताए गए दोनों सेंसर की मदद से ये ऐप आपके हार्ट की जांच करता है।

लगभग एक मिनट के बाद ऐप डेटा को क्लाउड सर्वर पर एनालिसिस के लिए भेजता है. जिसकी रिपोर्ट यूजर को कुछ देर बाद मिलती है. 

कार्डिओसीग्नल: इसे क्लिनिकल इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली हुई है. इसे CE क्लास IIa मेडिकल डिवाइस की कैटेगरी में रखा गया है. 

Next Story