सबसे ज्यादा इस कंपनी की कार पसंद करती हैं महिलाएं 9 लाख के पार है आंकड़ा

Priya Mishra

मारुति सुजुकी लगातार बढ़ रही महिला ड्राइवरों की संख्या को सेलिब्रेट कर रही है

देश की नंबर एक यात्री कार कंपनी मारुति सुजुकी महिलाओं की सबसे बड़ी पसंद बनकर उभरी है

मारुति सुजुकी का दावा है कि वह अब तक महिलाओं को 9 लाख से ज्यादा कारों की बिक्री कर चुकी है

इस संबंध में मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को महिला दिवस के मौके पर एक रिपोर्ट जारी की और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए एक खास मुहिम की शुरुआत कीया 

इस अभियान का उद्देश्य पूरे देश में कार चलाने वाली महिलाओं की संख्या और बढ़ाना है

कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने एरिना जर्नी के लॉन्च के बारे में बताया

उन्होंने कहा कि साल 2023-24 में 28 फीसदी से ज्यादा महिलाओं ने मारुति सुजुकी को चुना है

शशांक श्रीवास्तव ने आगे कहा कि एरिना जर्नी हमारे लिए एक अभियान से भी बढ़कर है

मारुति सुजुकी लंबे समय से सबसे बड़ी यात्री कार कंपनी बनी हुई है

भारतीय कार बाजार में दबदबा रखने वाली ये कंपनी दो डीलरशिप-नेक्सा और एरिना के जरिए अपनी कारों की बिक्री करती है

नेक्सा के जरिए मारुति सुजुकी की प्रीमियम कारें बेची जाती हैं एरिना डीलरशिप में ज्यादातर छोटी कारें आती हैं

Top Selling SUVs: फरवरी में इन 5 एसयूवी की हुई सबसे ज्यादा बिक्री

Next Story