FD पर भी ले सकते हैं लोन, जानें कितना लगेगा ब्याज ?

Aastha Paswan

बैंक और एनबीएफसी दोनों ही एफडी पर लोन देते हैं.

एफडी पर ब्याज दरें अलग- अलग संस्थानों में अलग- अलग होती हैं.

आमतौर पर एफडी पर मिल रहे ब्याज से 2 परसेंट अधिक तक आपको देना पड़ता है.

एफडी पर एसबीआई 5 हजार से 5 करोड़ तक का लोन देता है.

हालांकि, इसके लिए आपके अकाउंट में पड़ी रकम को ध्यान में रखा जाता है.

बैंक एफडी की राशि का 90- 95 फीसदी तक लोन दे सकते हैं

इसमें एफडी की रकम को कोलेट्रल के रूप में रखा जाता है.

यह लोन आमतौर पर बहुत जल्दी अप्रूव हो जाता है.

Next Story