बिना इंटरनेट के भी चला सकते हैं Google Map

Aastha Paswan

लो कनेक्टिविटी एरिया में गूगल मैप्स को ऑफलाइन डाउनलोड कर चलाया जा सकता है.

इसके लिए पहले गूगल मैप्स ओपन करें.

फिर टॉप-राइट कॉर्नर से प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.

इसके बाद सेलेक्ट योर ओन मैप पर टैप करें.

इसके बाद उस एरिया को सेलेक्ट करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.

फिर Download पर टैप करें.

ये ऑफलाइन मैप्स ऑटोमैटिकली अपडेट भी होते रहेंगे.

ध्यान रखें कि ऑफलाइन मैप्स 500MB से 2GB तक स्पेस फोन में ले सकते हैं.

ऐसे में डिवाइस की स्टोरेज को आपको खाली रखना होगा.