आपकी आंखों के नीचे हो गए हैं Dark Circles, ऐसे करें दूर

Aastha Paswan

क्या आप भी अपने डार्क सर्कल्स से परेशान हैं, तो आज हम आपकों कुछ घरेलू टिप्स बताएंगे

आलू का रसः आलू का रस डार्क सर्कल्स पर लगाने से त्वचा का रंग हल्का होने लगता है.

खीरे के टुकड़े: ठंडे खीरे के टुकड़े आंखों पर रखें तो इससे ठंडक मिलती है और डार्क सर्कल्स कम होते हैं.

टी-बैग: इस्तेमाल किए हुए ठंडे टी-बैग्स को आप फ्रिजर में रखें और आंखों पर रखें, काले घेरे हल्के होते जाएंगे.

गुलाब जल: गुलाब जल में कॉटन डुबोकर आंखों पर रखें तो इससे त्वचा में ताजगी आएगी और डार्क सर्कल कम होंगे.

बादाम तेल: सोने से पहले बादाम का तेल त्वचा पर लगाएं, इससे धीरे-धीरे काले घेरे हल्के हो जाएंगे.

एलोवेरा जेल: एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा की नमी बढ़ती है और नरिश होकर काले घेरे कम होते हैं.

टमाटर का रस: टमाटर का रस लगाने से स्किन का रंग साफ होता है और डार्क सर्कल्स कम होते हैं.

कच्चा दूधः अगर आप ठंडे कच्चा दूध में कॉटन डुबोक आंखों पर रखें तो त्वचा को पोषण मिलता है और यहां का रंग हल्का होता है.