इस Airbuds के जरिए सिर हिला कर अटेंड कर सकेंगे कॉल
Aastha Paswan
ऐपल WWDC 2024 इवेंट में कई बड़े ऐलान हुए हैं.
ऐपल ने अपने एयरपॉड्स के लिए कई खास फीचर दिए हैं.
ऐपल ने AirPods के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है.
नए अपडेट में एयरपॉड यूज़र Siri से नए तरीके से बातचीत करेंगे.
एयरपॉड्स प्रो यूज़र्स Siri को सिर हिलाकर हां या ना जवाब दे पाएंगे.
ये फीचर भीड़ वाली जगह पर बहुत काम करेगा.
ये फीचर AirPods (3rdजनरेशन), AirPods प्रो, और AirPods मैक्स के लिए है.
एयरपॉड से सिरी से बात करके कॉल का उत्तर या खारिज किया जा सकता है.
ऐपल एयरपॉड H2 चिप पर मशीन लर्निंग से लैस है.