रोजाना स्लो रनिंग से मिलेंगे ढेरों फायदे

Desk News

स्लो रनिंग से हाई कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज का खतरा कम हो सकता है

हाई बीपी के मरीज को नियमित तौर पर स्लो रनिंग करनी चाहिए इससे बीपी कंट्रोल में रहता है

तनाव और एंजायटी की समस्या भी स्लो रनिंग से दूर हो सकती है

धीमी गति से दौड़ने से जॉइंट्स और मसल्स पर कम तनाव पड़ता है जिससे इंजरी का रिस्क कम हो जाता है

स्लो रनिंग ओवरऑल हेल्थ के लिए बेहतर होती है

किसी गंभीर बीमारी में रनिंग से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए

Next Story