जंगल के राजा शेर का उर्दू नाम सुन हंस पड़ेंगे आप

Desk Team

 शेर की कहानियां हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं 

कई बार दूध या खाना न खाने पर शेर का नाम लेकर डराया भी जाता था

जंगल का राजा कहलाने वाला शेर बहुत ताकतवर माना जाता है

शायद इसीलिए शेर को जंगल का राजा और खूंखार शिकारी कहा जाता है 

ऐसा कहा जाता है कि शेर की दहाड़ करीब 8 किलोमीटर तक सुनाई देती है

शेर के दौड़ने की स्पीड काफी तेज है 

लेकिन क्या आप जानते है कि शेर को उर्दू में क्या कहा जाता है? 

 शेर को उर्दू में असद कहा जाता है, इसे गजनफर भी कहते है, जो अरबी शब्द है 

Mukesh Ambani की छोटी बहु की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान 

Next Story